उप्र: फोन पर बात करने से मना करने पर युवक ने जान दी

गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी क्षेत्र में फोन पर बात करने से मना करने पर एक युवक ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 January 2024, 4:09 PM IST
google-preferred

नोएडा (उप्र): गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी क्षेत्र में फोन पर बात करने से मना करने पर एक युवक ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि एक जनवरी की रात अजायबपुर गांव के पास सुपरटेक सोसाइटी के एक फ्लैट के कमरे में युवक का शव फंदे से लटका मिला, जिसकी पहचान आदित्य (19) के रूप में हुई है।

थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ जांच में सामने आया है कि आदित्य पिता के मोबाइल फोन से अपने कमरे में सुबह चार बजे तक बात करता रहा। इसको लेकर उसकी मां ने उसे डांटा और फोन वापस ले लिया। आदित्य सुबह छह बजे दोबारा फोन लेने के लिए गया, लेकिन मां ने फोन देने से इनकार कर दिया।’’

पुलिस ने बताया कि संभवत: इसी बात से खफा होकर उसने यह कदम उठाया।

एक अन्य मामले में, नोएडा के थाना फेज-दो क्षेत्र के नगला चरण दास गांव में एक युवक ने बीती रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई है और आत्महत्या के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

 

Published : 
  • 2 January 2024, 4:09 PM IST

Related News

No related posts found.