UP Weather Update: यूपी के कई हिस्सों में मौसम ने बदला मिजाज, पूर्वांचल में जमकर बारिश किसानों के उड़े होश

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट बदली है। तेज हवाओं के साथ साथ मूसलाधार बारिश हुई लेकिन किसानों के होश उड़ा दिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2024, 4:16 PM IST
google-preferred

देवरिया: पूर्वांचल के कई जिलों में बुधवार का मौसम ने अचानक करवट बदली। देवरिया, मऊ, बलिया समेत आसपास के जनपदों में तेज हवाओं के साथ साथ मूसलाधार बारिश हुई। अचानक हुई बारिश से लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिली है। तेज हवा के चलते ठंडक का भी प्रभाव बड़ गया है। परंतु मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों को संकट में डाल दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देवरिया की पांचो तहसीलों के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों भट्ठा मालिकों द्वारा चलाए जा रहे भट्टों पर कच्ची मिट्टी से बनी ईंट बारिस की वजह से गल गए, जिससे भट्ठा मालिकों का काफी नुकसान हुआ है।  

भारी बारिश से यातायात प्रभावित
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुशनीगर में भरी बारिश से लोगों को सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

तेज बारिश से सड़को पर पानी इक्टठा होने के कारण लोगो को आने जाने में मुश्किल हो रही हैं।

तेज बारिश के होने से किसानों की मुसीबत बड़ गई हैं। लगातार बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: बलिया के मौसम ने बदला मिजाज, गरज के साथ झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे सूखे 

जिससे किसान अपनी फसलों को लेकर काफी चिंतित हैं। अचानक हो रही मूसलाधार बारिश ने किसानों को संकट में डाल दिया है।

Published : 
  • 20 March 2024, 4:16 PM IST

Advertisement
Advertisement