UP Weather Update: यूपी के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट, पढ़िये बारिश से जुड़ी चेतावनी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों ने भी बारिश की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पूर्वी हिस्सों में अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य में पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश लोगों की परेशानी का कारण बन गई है। वहीं शुक्रवार को हुई भारी बारिश के कारण पूरे प्रदेश से तकरीबन 28 लोगों की जान चली गई।

शनिवार को कुछ शहरों में घने बादल छाए हुए तो वहीं कुछ जिलों में धूप भी निकली हुई है। आईएमडी ने चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, लखनऊ, अमेठी, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने व भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं आगरा में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश के बाद अब मौसम साफ है। लेकिन आईएमडी के अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में रात में तापमान में कुछ कमी आ सकती है।
मेरठ में भी बारिश के साथ मौसम खुशनुमा हो गया है। वहीं वाराणसी व इसके आसपास के इलाकों में भी उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम का मिज़ाज ऐसा ही बना रह सकता है।










संबंधित समाचार