UP STF ने कुख्यात इनामी बदमाश राशिद उर्फ गेड़ा को मुठभेड़ में मार गिराया, जानिये झांसी एनकाउंटर का पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने एक लाख के कुख्यात इनामी बदमाश को झांसी में एक मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ में किया ढ़ेर
एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ में किया ढ़ेर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (UP STF) ने कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित कुख्यात इनामी बदमाश राशिद उर्फ गेड़ा को झांसी में हुए एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया। उस पर अलग-अलग मामलों में पुलिस द्वारा 1 लाख 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के दौरान STF के डिप्टी एसपी और एक इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण वे बच गये। 

यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में ढ़ेर बदमाश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाशा को घायल अवस्था में सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया, जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर कर दिया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जवाबी फायरिंग में एसटीएफ की गोली का शिकार बने वांछित इनामिया राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू पर दो जनपदों की पुलिस द्वारा कुल 1 लाख 25 हजार का इनाम घोषित था।  

यह भी पढ़ें | बड़ी ख़बर: कुख्यात डान.. खान मुबारक के दाहिने हाथ और एक लाख के इनामी शार्प शूटर परवेज को यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर में उड़ाया

एसटीएफ के मुताबिक मारा गया अपराधी मऊरानीपुर झांसी में किसी की हत्या की सुपारी लेकर आया था और वह यहां हत्या करने की फिराक में था। मारे गये अपराधी के पास से एक फैक्ट्री मेड पिस्टल, दो मैगजीन, एक जिंदा कारतूस चैम्बर में फंसा, एक जिंदा कारतूस पिस्तौल में लगा, एक तमंचा 315 बोर एवं एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

एनकाउंटर में मारे गये राशिद कालिया उर्फ गौड़ा  हत्या एवं अपहरण के मुकदमों में कानपुर नगर की पुलिस ने इस बदमाश पर एक लाख रूपये और झांसी पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: एसटीएफ ने मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया

वह मूल रूप से चिश्तीनगर, थाना चकेरी कानपुर नगर का रहने वाला था। 

UPSTF ने उसे थाना मऊरानीपुर, झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया। 










संबंधित समाचार