इलाहाबाद: UP STF ने किया एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड का खुलासा, होटल व्यवसायी ने दी थी सुपारी

यूपी एसटीए ने एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है। एसटीएफ ने हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर..

Updated : 25 May 2018, 3:16 PM IST
google-preferred

इलाहाबाद: इलाहाबाद के चर्चित अधिवक्ता हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है।

गिरफ्तार आरोपी

मामले के बारे में बातचीत करते हुए एडीजी ला एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि बीते 10 मई को इलाहाबाद के अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की कचहरी जाते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में इलाहाबाद के कर्नल गंज थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर इलाहाबाद में गंभीर कानून व्यवस्था का खतरा पैदा हो गया था। इस मामले का खुलासा करने के लिए एसटीएफ को लगाया गया। मामले की छानबीन में यह सामने आया कि राजेश श्रीवास्तव की हत्या कांड में प्रतापगढ़ के शूटर शामिल थे और क्राउन प्लाजा होटल के मालिक प्रदीप जायसवाल ने उन्हें हत्या की सुपारी दी थी।

आरोपी के पास से बरामद सामान

एडीजी ला एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने आगे बताया कि इलाहाबाद के सिटी स्टेशन के पास रामबाग में क्राउन प्लाजा नाम का होटल है। इस होटल का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ था। जिसके खिलाफ अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव प्रशासन में पैरवी कर रहे थे। इस पैरवी के कारण होटल मालिक प्रदीप जायसवाल को डर था कि सरकारी नाले पर अवैध रूप से बने उसके होटल के बड़े हिस्से को जल्द ही प्रशासन गिरवा देगा और उसका करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाएगा। उसने अपने मित्र घनश्याम अग्रहरि को अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव को रास्ते से हटाने के लिए कहा। जिस पर घनश्याम अग्रहरि ने अपने परिचित अंजली लाल श्रीवास्तव से शूटरों का इंतजाम करने को कहा। अंजली लाल श्रीवास्तव की पृष्ठभूमि शातिर अपराधी की रही है। इस पर अंजनी लाल श्रीवास्तव ने प्रतापगढ़ के रहने वाले अपराधियों शमशाद, मोहम्मद रईस और विशाल विश्वकर्मा को हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कहा और उन्हें उनसे पूरा सौदा 3 लाख में तय हुआ। जिसमें से 50 हजार की पेशगी अंजली लाल श्रीवास्तव ने तीनों बदमाशों को दी।

बरामद बाइक

पूरे मामले में 24 मई को एसटीएफ को जानकारी मिली कि अधिवक्ता हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपी चोरी की बाइक से सोरांव होते हुए इलाहाबाद जाने वाले हैं।  इस पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की और बल प्रयोग कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा करने पर एसटीएफ की टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों को इलाहाबाद के थाना सोरांव में दाखिल कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

Published : 
  • 25 May 2018, 3:16 PM IST

Related News

No related posts found.