यूपी एसटीएफ ने अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का किया भंडाफोड़, लाखों की चरस के साथ एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 June 2023, 6:14 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ की टीम को अवैध तस्करी के खिलाफ  एक और बड़ी कामयाबी मिला है। एसटीएफ ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक सदस्य को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 6 किग्रा अवैध चरस बरामद की गई, जिसकी कीमत 60 लाख रूपये है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

आरोपी की गिरफ्तारी और पहचान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेन्द्र राम निवासी मठिया बृति टोला, वार्ड नं0 7 पश्चिमी चम्पारण, बिहार के रूप में की गई। आरोपी के कब्जे से लगभग 500 ग्राम के 12 पैकेटों में कुल 06 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। आरोपी को हनुमान मंदिर के पास फजलगंज चैराहा, कानपुर नगर से गुरूवार शाम को गिरफ्तार किया गया।  

गिरफ्तारी की पूरी कहानी
एसटीएफ को काफी दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था। अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य अवैध चरस की खेप लेकर बिहार से आ रहा है और कानपुर से उज्जैन (मध्य प्रदेश) के लिए बस में बैठकर जाने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा फजलगंज चैराहे के पास से  अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य
एसटीएफ ने अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की। सब इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रमाशंकर चैधरी, राघवेन्द्र तिवारी, आरक्षी सूरज कुमार की टीम ने जनपद कानपुर नगर में आरोपी को गिरफ्तार किया।

यूपी, पंजाब  और मध्य प्रदेश में तस्करी
गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र राम ने पूछताछ पर बताया कि यह चरस नेपाल से बिहार आयी थी। वह इस चरस को बिहार से उज्जैन मध्य प्रदेश लेकर जा रहा था। वह पिछले 2-3 वर्षों से यह कार्य कर रहा है। वह माल लेकर यूपी, पंजाब  और मध्य प्रदेश में तस्करी का कार्य करता है।

आगे की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली, फजलगंज कानपुर नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जारी है। 

Published : 

No related posts found.