यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग का किया पर्दाफाश, नकल कराकर अभ्यर्थियों से लेते थे मोटी रकम, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रतियोगी परीक्षा में सॉल्वर बैठकार और नकल कराकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2022, 5:59 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने हाईकोर्ट जूनियर असिस्टेंट एवं पेड अप्रेन्टिस की परीक्षा में सॉल्वर को बैठाकर और नकल कराकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने गैंग के सरगना समेत गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कूट रचित फर्जी आधार कार्ड और एडमिट कार्ड भी बरामद किये गये। अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है।

एसटीएफ ने अभियुक्तों को थाना न्यू आगरा जनपद आगरा क्षेत्र में स्थित जिम कर्बेट पब्लिक स्कूल आरके पुरम गैलाना रोड आगरा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सदस्यों में गिरोह का सरगना अरूण के अलावा कुलदीप शर्मा और बंटी शामिल है। अरूण पुत्र रघुवीर सिंह ग्राम कनियान, थाना कॉधला, जनपद शामली का निवासी है जबकि कुलदीप शर्मा और बंटी आगरा के रहने वाले हैं। 

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को हाईकोर्ट जूनियर असिस्टेंट एंव पेड अप्रेन्टिस की परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर नकल कराने की शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकाइयों व टीमों को अभिसूचना संकलन कर सतर्क दृष्टि रखने एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिये निर्देशित किया गया था। 

जांच के दौरान एसटीएफ को जानकारी मिली की आगरा के परीक्षा केन्द्र जिम कर्बेट पब्लिक स्कूल आरके पुरम गैलाना रोड, थाना न्यू आगरा, जनपद आगरा में आयोजित हाईकोर्ट जूनियर असिस्टेंट एंव पेड अप्रेन्टिस की परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर नकल करायी जा रही है। 

इस सूचना पर एसटीएफ की टीम तत्काल परीक्षा केन्द्र जिम कर्बेट पब्लिक स्कूल पहुँची और परीक्षा केन्द्र पर प्रधानाचार्य के साथ सूचना को साझा कर उन्हें अवगत कराया गया। प्रधानाचार्य ने आब्जर्वर को साथ लेकर परीक्षा केन्द्र के कमरा नं0-10 में चैक किया तो परीक्षार्थी विकास कुमार राठी के स्थान पर कुलदीप शर्मा परीक्षा देता हुआ पाया गया, जिसके पास से विकास कुमार राठी का कूट रचित फर्जी तरीके से तैयार आधार कार्ड, जिस पर कुलदीप शर्मा का फोटो लगा है व विकास कुमार राठी का फर्जी कूट रचित एडमिट कार्ड, ओएमआर शीट व परीक्षा का पेपर मिला। 

परीक्षा दे रहे कुलदीप शर्मा ने पूछताछ पर बताया कि उसके बाकी साथी अरूण, राजेश व बन्टी ने उसे विकास की जगह पेपर देने के लिए 02 लाख रूपये देने को कहा है। एसटीएफ द्वारा विस्तृत जांच पर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया गया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

प्रधानाचार्य द्वारा थाना न्यू आगरा जनपद आगरा पर परीक्षा अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया तथा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर प्रकाश में आये अरूण, राजेश व बन्टी को बताये गये स्थानों पर जाकर दबोचा गया। आरोपियो के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

No related posts found.