यूपी एसटीएफ ने शराब तस्करों के गैंग का किया पर्दाफाश, ट्रक में दवाइयों के बीच रखी 239 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का पर्दाफाश करने के मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने अवैध अंग्रेजी शराब तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ कर दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 239 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित ट्रक कन्टेनर बरामद किया गया। अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को ट्रक में रखी दवाइयों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मो. परवेज निवासी ग्राम अम्वेहता थाना कांधना जनपद शामली और राज कुमार निवासी दादाखेड़ा के पास पाई पुण्डरी जनपद कैथल, हरियाणा के रूप में की गई। आरोपियों को रविवार तड़के लखनऊ-अयोध्या हाइवे असैनी अण्डर पास बाराबंकी सर्विस लेन के पास, थाना क्षेत्र कोतवाली नगर, बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया।  

239 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
एसटीएफ ने गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 239 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (ब्लू स्टोक व्हिस्की, डिस्काउण्ट प्रिमियम व्हिस्की व रॉयल जनरल व्हिस्की), एक ट्रक कन्टेनर (आग यूपी 21 डीटी 0962 व पीछे साईड एचआर 73 एचटी 7658) भी बरामद किया। 

लंबे समय से मिल रही थी तस्करी की सूचना
एसटीएफ को विगत काफी समय से अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली,  हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने की सूचनाएं मिल रही थी। तस्करों द्वारा उत्तर प्रदेष व बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। गैंग के खुलासे के लिये एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। 

अंग्रेजी दवाईंयों के नाम पर अवैध शराब की तस्करी
इसी दौरान एसटीएफ लखनऊ की टीम को 8 जुलाई को सूचना मिली कि शराब तस्करों द्वारा ट्रक कन्टेनर में अंग्रेजी दवाईंयों के नाम पर  ट्रक में पंजाब प्रान्त के चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर विक्रय के लिए लखनऊ के रास्ते बिहार प्रान्त ले जाया जा रहा है। 

दवाइयों के बीच में अंग्रेजी शराब
इस सूचना पर उपनिरीक्षक प्रताप नारायण सिंह के नेतृत्व में मु0आ0 विद्यासागर, विनोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार, कुलदीप सिंह की टीम ने मुखबिर के बताये हुये स्थान लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर जनपद बाराबंकी के पास उक्त ट्रक को रोककर चेक किया गया। ट्रक में अंग्रेजी दवाइयों के बीच में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी हुई थी। ट्रक को अवैध अंग्रेजी शराब सहित कब्जे में लेकर चालक व क्लीनर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।  

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
गिरफ्तार अभियुक्तों से मामले में पूछताछ जारी है। आरोपियो के खिलाफ थाना कोतवाली नगर, जनपद-बाराबंकी में आबकारी अधिनियम समेत संबंधित मामलों का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।










संबंधित समाचार