यूपी एसटीएफ ने कुख्यात इनामी अभियुक्त को आगरा से किया गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस को दे रहा था चकमा

डीएन ब्यूरो

राजस्थान पुलिस हत्या के संगीन मामले में जिस इनामी अपराधी को लंबे समय से तलाश कर रही थी, यूपी एसटीएफ ने उसे आगरा से गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त


लखनऊ: राजस्थान के भरतपुर में हत्या की वारदात का अंजाम देने के बाद से फरार अभियुक्त को यूपी एसटीएफ ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया। कई संगीन मामलों में वांछित इस कुख्यात अपराधी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। इस कुख्यात अपराधी के खिलाफ हत्या समेत 8 मुकदमे पहले से ही दर्ज है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्णा उर्फ करतार उर्फ कृष्ण अवतार पुत्र हीरो सिंह उर्फ हरी सिंह निवासी हथैनी, थाना चिकसाना, जिला भरतपुर, राजस्थान के रूप में की गई। इसके खिलाफ थाना हलैना, जनपद भरतपुर में हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं।

कई हथियार बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त से एसटीएफ ने एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, टाटा सफारी फर्जी नम्बर प्लेट (नम्बर आरजे-11-केवी-4528), एक नाम व नंबर लेकिन अलग-अलग पते वाले दो आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये।

गिरफ्तारी का स्थान

एसटीएफ ने इस अभियुक्त कृष्णा को बुधवार दोपहर विनायक गार्डन के गेट के सामने गढ़ी ठाकुर दास रोड, थाना क्षेत्र सदर बाजार, आगरा से गिरफ्तार किया।

अपराधियों की सक्रियता

यूपी एसटीएफ को काफी दिनों से राजस्थान व उत्तर प्रदेश में वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। ऐसे अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए एसटीएफ टीम को निर्देशित किया गया था।

फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी

अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को भरतपुर जिले के थाना हलैना से 50 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी कृष्णा उर्फ करतार सिंह के आगरा के विनायक गार्डन थाना सदर क्षेत्र में फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी से आने और वहां मौजूद होने की जानकारी मिली।

मुखबिर की सूचना और गिरफ्तारी

मुखबिर से मिली सूचना पर एसटीएफ आगरा की टीम व राजस्थान के भरतपुर पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। एसटीएफ ने मौके पर आवश्यक बल प्रयोग कर अभियुक्त कृष्णा उर्फ करतार उर्फ कृष्ण अवतार को गिरफ्तार कर लिया।

कुख्यात की क्राइम कुंडली

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि साल 2016, 2017, 2019, 2020 में अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग लोगों से उसका विवाद हुआ। इनमें कुछ मामलों में उसकी गोली लगने से दो लोगों की भी मौत हुई, जिसमें एक महिला भी शामिल थी। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हुए। कुछ मामलों में वह जेल भी गया और कुछ में समझौता भी हुआ। लेकिन उसके द्वारा हत्या की एक और वारदात को 2020 में अंजाम दिया गया और इसमे गिरफ्तारी से बचने के लिए वह भरतपुर से फरार हो गया। अभियुक्त के खिलाफ कुल 8 मुकदमे दर्ज है। इन सभी में पुलिस उसे तलाश रही थी।

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना सदर बाजार, कमिष्नरेट आगरा में आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है।










संबंधित समाचार