यूपी एसटीएफ ने हाथी दांत की तस्करी करने वाले गिरोह को दबोचा

हाथी दांत की तस्करी करने वाले एक गिरोह को वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम के साथ मिलकर एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।एसटीएफ आईजी अमिताभ यश ने बताया की पिछले दिनों हाथी दांत की तस्करी की सूचना मिली थी।जिस पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2020, 9:43 AM IST
google-preferred

लखनऊ लखनऊ के बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन क्षेत्र से एसटीएफ ने हाथी दांत की तस्करी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है।इनके पास से एसटीएफ को एक हाथी दांत भी मिला है।आरोपियों के नाम सुरेंद्र सिंह,अनवर मसीह,रमेश बाबू,कन्हई लाल है।इनमे से सुरेंद्र सिंह के पास एक हाथी दांत था।जिसे वह बेचना चाह रहा था।एसटीएफ को अनवर मसीह ने बताया की वे लोग सुरेंद्र के पास हाथी दांत खरीद के लिए देखने गये थे।बाद में एडवांस देने की बात हुई थी।मगर इसी दौरान पकड़े गए।सभी आरोपियों के खिलाफ महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Published : 

No related posts found.