महाराष्ट्र से फरार चोर को यूं पकड़ा यूपी पुलिस ने...

डीएन ब्यूरो

अभियुक्त भानू प्रताप सिंह से एसटीएफ की पूछताछ में खुलासा कि उसने मैनेजर के रूप में काम करते हुए पुणे की एक वाइन शॉप से 5 लाख की चोरी की थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त भानू प्रताप सिंह
गिरफ्तार अभियुक्त भानू प्रताप सिंह


लखनऊ: महाराष्ट्र के पुणे से फरार अभियुक्त को यूपी एसटीएफ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया। अभियुक्त लखनऊ के एक बार में काम कर रहा था। महाराष्ट्र पुलिस ने वाइन शॉप में 5 लाख रुपये की चोरी के बाद फरार इस अभियुक्त के यूपी में छिपे होने की आशंका जताई थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुणे के शिकारपुर थाने में ढ़ाई माह पहले अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अब महाराष्ट्र पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जायेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भानू प्रताप सिंह पुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह के के रूप में कई है, जो मूल रूप से उन्नाव, यूपी का निवासी है। एसटीएफ ने भानू को गाजीपुर थाना क्षेत्र में स्थिति लेखराज मार्केट, कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार किया। वह लेखराज मार्केट में पुलिस से चोरी-छिपे एक बार में नौकरी कर रहा था।

अभियुक्त भानू प्रताप सिंह से एसटीएफ की पूछताछ में खुलासा हुआ वह उन्नाव निवासी राम वर्मा के साथ वर्ष 2021 में पुणे महाराष्ट्र गया। राम वर्मा ने नौकरी दिलवाने वाले कांट्रेक्टर पुणे निवासी रमेश सिंह के माध्य से एक वाइन शॉप में भानू की नौकरी लगवाई। भानू इस वाइन शॉप पर मैनेजर का काम करता था। जून 2023 में वाइन शॉप का सीसीटीवी खराब चल रहा था। इसी दौरान उसने दुकान में नकदी उड़ा ली। वाइन शॉप के मालिक ने दुकान में हुई चोरी चोरी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें 2 लाख 20 हजार चोरी होने की बात कही गई। जबकि भानू में वास्तव में 5 लाख रूपये से अधिक की चोरी की थी।

शिकारपुर थाना, पुणे में चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त भानू पुणे से लखनऊ भाग गया। महाराष्ट्र पुलिस को फरार चल रहे अभियुक्त भानू प्रताप सिंह के लखनऊ में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके लिए एसटीएफ से सहयोग मांगा गया। एसटीएफ को मुखबिर से पता चला कि अभियुक्त लखनऊ के लेखराज मार्केट स्थित ब्लू फॉक्स बार में काम कर रहा है। एसटीएफ ने छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।  

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना शिकारपुर पुणे (महाराष्ट्र) पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जायेगी।










संबंधित समाचार