UP Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद मायावती ने किया बड़ा ऐलान

बसपा चीफ मायावती ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद फैसला किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 October 2024, 3:55 PM IST
google-preferred

लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samajwadi Party) की चीफ मायावती (Mayawati) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बसपा-इनेलो गठबंधन (Alliance) को मिली असफलता के बाद बड़ा ऐलान (Announcement) किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मायावती ने कहा कि आगामी चुनावों में पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि यूपी सहित दूसरे राज्यों के चुनाव में भी बसपा का वोट गठबंधन की पार्टी को ट्रांसफर हो जाने, लेकिन उनका वोट बसपा को न मिलना के कारण चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने से पार्टी कैडर को हानि को बचाना जरूरी है।

हरियाणा और पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद लिया फैसला

हरियाणा और पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम के कड़वे अनुभव के मद्देनजर शुक्रवार को हरियाणा व पंजाब की समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय पार्टियों से भी अब आगे गठबंधन नहीं करने का निर्णय लिया गया है, जबकि भाजपा, एनडीए व कांग्रेस और इण्डिया गठबंधन से दूरी पहले की तरह ही जारी रहेगी।

बसपा चीफ ने कहा कि देश की एकमात्र प्रतिष्ठित अम्बेडकरवादी पार्टी बसपा व उसके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के कारवां को हर प्रकार से कमजोर करने की चौतरफा जातिवादी कोशिशें लगातार जारी हैं, जिस क्रम में अपना उद्धार स्वयं करने योग्य व शासक वर्ग बनने की प्रक्रिया पहले की तरह ही जारी रखनी जरूरी है। इसलिए पार्टी ने यह बड़ा फैसला लिया है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/