UP: बलिया में घर में घुसा पुलिस वाहन, चार लोग घायल, तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गया, जिससे तीन वर्षीय बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घर में घुसी पुलिस की गाड़ी
घर में घुसी पुलिस की गाड़ी


बलिया: उत्तर प्रदेश के  बलिया जिले में सोमवार को पुलिसिया गाड़ी से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां पुलिस की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गरीब के घर में घुस गई। इस हादसे में घर में सो रही एक महिला, एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। 

पुलिस अधीक्षक ने वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिये है। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। हादसे का शिकार हुई पुलिस की गाड़ी फेफना थाने की बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें | UP Police: बलिया में रिश्वत मांगने का आरोपी सिपाही निलंबित, जानिये पूरा मामला

यह घटना गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचंवर गांव की है। सोमवार को एक पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर टीन की छत वाले मकान में घुस गया। जिससे तीन वर्षीय बच्चे समेत उसके पिता-माता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में पुलिस वाहन का चालक भी घायल हो गया। 

पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। एसपी ने कहा कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें | मकान पर कब्जे से क्षुब्‍ध बुजुर्ग ने की आत्महत्या; छह लोगों के प्राथमिकी दर्ज










संबंधित समाचार