Site icon Hindi Dynamite News

UP Police Exam: पेपर लीक मामले में UP STF का ताबड़तोड़ एक्शन, लखनऊ से दो और गिरफ्तारियां

यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी प्रयागराज के रहने वाले है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police Exam: पेपर लीक मामले में UP STF का ताबड़तोड़ एक्शन, लखनऊ से दो और गिरफ्तारियां

लखनऊ: यूपी में 17 और 18 फरवरी को हुई सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में पेपर लीक को लेकर यूपी एसटीएफ का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। एसटीफ ने लखनऊ से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में यूपी एसटीएफ द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है और पेपर लीक के असली मास्टरमाइड को दबोचने की कोशिशें जारी है। 

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में पेपर लीक मामले में पुलिम का बड़ा एक्शन, चार गिरफ्तार 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पेपर लीक में गिरफ्तार किये गये दो नये आरोपियों के नाम अजय सिंह चौहान और सोनू सिंह यादव है। दोनो प्रयागराज के रहने वाले है। 
एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन, नगदी, प्रवेश पत्र, परीक्षा के सम्बंध में बातचीत का रिकार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद किये हैं। 

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस पेपर लीक गैंग के गुर्गे को STF ने किया गिरफ्तार, जानिये शातिर की काली करतूत 

गिरफ्तार आरोपी अजय सिंह ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों का एक गिरोह है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने एवं सॉल्वर बैठाने का काम कराता है। वह लोग अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध कराने के लिए मोटी रकम वसूलते है तथा पैसा इकट्ठा करके सक्रिय गिरोहों के माध्यम से परीक्षा का पेपर प्राप्त करके उन्हे अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराते है।

सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 50 लाख युवाओं ने भाग लिया था। पेपर लीक के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Exit mobile version