

यूपी के कुशीनगर में गुरुवार को पुलिस ने दो गौ तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कुशीनगर: यूपी पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी है और उनकी कमरतोड़ रही है। गुरुवार सुबह पुलिस की रविंद्रनगरधूस के होरलापुर कसिया टोला कुटी बाग के पास दो गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक गौ तस्कर के पैर में गोली लग गई। घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोली लगने वाले तस्कर की पहचान कोतवाली पडरौना के गांव जंगल खिरकिया के शमसुल हक के रूप में रूप में हुई।
वहीं दूसरे तस्कर जंगल खिरकिया के मुर्तुजा हुसैन को टीम ने दौड़ाकर दबोच लिया। तस्करी में संलिप्त पिता-पुत्र के पास से तमंचा व कारतूस मिला है। पिकअप से नौ गोवंश बरामद हुए।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके से तीन खोखा भी बरामद हुआ। पिकअप पर नौ गोवंश, धारदार हथियार, लकड़ी का टुकड़ा, रस्सी व दो मोबाइल आदि मिले। गोवंश को गोआश्रय स्थल भेज दिया गया।
गो-तस्करों ने बताया कि आजमगढ़ से गोवंश की खेप लेकर बिहार के गोपालगंज जा रहे थे।
एसपी ने बताया कि तस्करों का यह संगठित गिरोह है, जो पशुओं की तस्करी करता है। तस्कर गोवंश की खेप बिहार ले जा रहे थे। इनके विरुद्ध गोवध निवारण, पशु क्रूरता व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
No related posts found.