Crime in UP: गोरखपुर में फंदे से लटकता मिला यूपी पुलिस के सिपाही का शव

गोरखपुर पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब यूपी पुलिस के एक का शव रविवार को बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2022, 4:52 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिले के पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सिपाही का शव रविवार को बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला। रामगढ़ ताल थाने में तैनात सिपाही आसिफ असलम ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव का रहने वाला था। कमरे की तलाशी लेने पर सुसाइड नोट भी मिला है। 

जानकारी के मुताबिक सिपाही आसिफ असलम 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था। पिछले छह माह से उसकी तैनाती रामगढ़ताल थाने पर थी। 10 दिन पहले आसिफ ने रामगढ़ ताल थाने के सामने सिद्धार्थ नगर मोहल्ले में कमरा लिया था। सुबह 10 बजे तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने आवाज दी। बाद में कमरा खोलने पर सिपाही का शव पंखे से लटकता मिला।

मकान मालिक के सूचना देने पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई। कमरे की तलाशी लेने पर सुसाइड नोट मिला। जिसमें सिपाही ने निजी कारणों से जान देने की बात लिखी है। सिपाही ने लिखा कि उसकी मौत का जिम्मेदार किसी को न माना जाए। निजी कारणों से वह अपनी जान दे रहा है। 

No related posts found.