

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी के छोटे भाई कुलबीर भाटी के एक करोड़ 51 लाख रुपये मूल्य के घर को शनिवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कुर्क किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी के छोटे भाई कुलबीर भाटी के एक करोड़ 51 लाख रुपये मूल्य के घर को शनिवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कुर्क किया है।
पुलिस ने बताया कि जिस घर को कुर्क किया गया है वह गौतमबुद्ध नगर के रिठौरी गांव में स्थित है।
एक पुलिस अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा जारी आदेश के तहत थाना जारचा पुलिस ने गैंगस्टर कानून की धारा 14 (1) के तहत कुलबीर भाटी के रिठौरी गांव में स्थित उसके घर को कुर्क किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने उक्त मकान को कथित तौर पर अपराध के जरिये धन अर्जित करके बनवाया था।
अधिकारी ने कहा कि जनपद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
No related posts found.