UP PCS 2021: यूपी पीसीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानिये कुल पदों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया के बारे में

उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2021 के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये कुल पदों की संख्या और परीक्षा के लिये आवेदन की प्रक्रिया के बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 February 2021, 10:28 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस परीक्षा-2021 की के लिये अधिसूचना जारी कर दी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र इस भर्ती अधिसूचना का इंताजर कर रहे थे। यूपीपीएससी ने अपने संक्षिप्त नोटिफिकेश में इस बार 400 पदों पर भर्ती की घोषणा की है, हालांकि सरकारी रिक्त पदों को भी इसमें जोड़ा जा सकता है, जिसके बाद कुल पदों की संख्या बढ़ सकती है।  

उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस 2021) के नोटिफिकेश के मुताबिक पीसीएस परीक्षा 2021 में 400 रिक्तियों के अलग-अलग पदों के सापेक्ष विज्ञापन जारी किया गया है। इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू होगी और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कराया जायेगा। परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि दो मार्च तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच मार्च निर्धारित की गई है। 

ऑनलाइन आवेदन और भर्ती का विस्तृत विज्ञापन शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। ज्यादा विवरण, जानकारी और आवेदन के लिये इच्छुक परीक्षार्थियों को यूपीपीएसी (Uttar Pradesh Public Service Commission) की अधिकृत वेबसाइट  http://uppsc.up.nic.in देखने की सलाह दी जाती है।

पीसीएस परीक्षा में चयन के लिये अभ्यर्थियों की आयु एक जुलाई 2021 को 21 वर्ष पूरी होनी चाहिये और 40 वर्ष से अधिक आयु नहीं होना चाहिए। अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1981 से पूर्व  तथा एक जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार दिव्यांगों के लिए 55 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चहिए।

No related posts found.