UP News: आगरा-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन इटावा में हुआ फेल, जानिए आगे क्या हुआ?

दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर लखनऊ से आगरा जा रही “आगरा-लखनऊ सुपरफास्ट इंटर सिटी एक्सप्रेस” ट्रेन का इंजन फेल हो गया। जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 April 2025, 8:51 AM IST
google-preferred

इटावा: भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 लाइन पर लखनऊ से चलकर आगरा की ओर जा रही सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस का शुक्रवार शाम को अचानक इंजन फेल हो जाने के कारण ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान पीछे से लाइन पर दिल्ली को जा रही बंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों को लूप लाइन से निकाला गया। 

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इंजन फेल हो जाने से ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हो गई जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्टेशन पर तैनात तकनीकी डिपार्टमेंट के लोग इंजन को सही करने में जुटे गए, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर रेलवे प्रशासन ने भरथना रेलवे स्टेशन की डाउन लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी के इंजन को काटकर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में जोड़कर उसे गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया।

डेढ़ घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन को काटकर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में जोड़ कर ट्रेन को रवाना किया गया। 

Published : 
  • 5 April 2025, 8:51 AM IST