UP News: STF ने लखनऊ में डकैती के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार; लूट की रकम और हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने लूट और डकैती करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड प्रेम बहादुर सिंह को उसके दो साथी समेत गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 31 March 2025, 12:59 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने लूट और डकैती करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड प्रेम बहादुर सिंह को उसके दो साथी समेत लखनऊ से रविवार को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तार के साथ ही एसटीएफ ने गिरोह के कई महत्वपूर्ण सुराग भी हासिल किए, जिनसे क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रेम बहादुर सिंह (32 वर्ष), सोनेन्द्र सिंह (28 वर्ष) और गौरव मिश्रा (23 वर्ष) शामिल हैं। प्रेम बहादुर उन्नाव का निवासी है, जबकि सोनेन्द्र भी वहीं से है और गौरव हरदोई के बाबा मंदिर के पास का निवासी है। इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते समय कुल 50,000 रुपये की लूट की राशि, एक मोबाइल फोन, तीन लाइसेंसी और अवैध तमंचें, 5 जिंदा कारतूस और दो अतिरिक्त मोबाइल फोन बरामद किए गए।

अभियुक्त प्रेम बहादुर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पहले पंकज अग्रवाल के लिए ड्राइवर का काम करता था। उसे अपने मालिक के साथ कलेक्शन के दौरान भारी रकम ले जाने की जानकारी थी, जिसे उसने लूटने की योजना बनाई। उसने अपने चचेरे भाई सोनेन्द्र सिंह के साथ मिल कर इस डकैती की योजना बनाई और अपने अन्य सहयोगियों को भी लूट में शामिल किया।

इस घटना का मुख्य कारण पंकज अग्रवाल का कलेक्शन का काम था, जिससे प्रेम बहादुर को लूट की योजना बनाने का प्रेरणा मिली। उसने बताया कि लूट करने के लिए उन्होंने पहले रेकी की और उसके बाद घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ लखनऊ के विकासनगर थाने में पहले से ही एक मामला दर्ज है, जिसमें 46/2025 संख्या से मुकदमा चल रहा है।