UP MLC Polls: भाजपा के 9 प्रत्याशियो ने किया MLC के लिए नामांकन दाखिल

डीएन ब्यूरो

गुरुवार को उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के 9 प्रत्याशियों ने MLC के लिए नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी मौजूद थे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा के 9 MLC प्रत्याशियों ने किया नामांकन
भाजपा के 9 MLC प्रत्याशियों ने किया नामांकन


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के  9 MLC प्रत्याशी विधानसभा में पहुंचे। नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी के सभी 9 उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की मौजूदगी में MLC के लिए नामांकन किया।

 

 

नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्रा दयालू, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा शामिल हैं।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

ये सभी नेता आदित्यनाथ की मंत्रिपरिषद में मंत्री हैं, लेकिन वर्तमान में किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।

इन परिस्थितियों में उनका विधान परिषद का सदस्य होना अनिवार्य है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों में से नौ भाजपा के पास और चार सपा के पास हैं।

एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 जून है, वोटिंग 20 जून को होगी।










संबंधित समाचार