शादी के नाम पर सीआरपीएफ जवान ने छात्रा के साथ किया शारीरिक शोषण
पीड़ित छात्रा के मुताबिक सीआरपीएफ जवान ने शादी का वादा करके उसके साथ दो वर्षों तक पत्नी की तरह रखा और उसका शारीरिक शोषण किया।

मेरठ: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान पर एक एलएलबी की छात्रा ने शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने आज एसएसपी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें |
UP: दरोगा ने महिला पत्रकार से हवस मिटाने के लिये की शादी.. मन भर गया तो धक्के मार घर से भगाया
एसएसपी को अपनी शिकायत में पीड़ित छात्रा ने कहा कि फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती मेरठ सीआरपीएफ के जवान रंजीत के साथ हुई। रंजीत ने शादी का वादा करके उसे अपने साथ दो वर्षों तक पत्नी की तरह रखा और उसका शारीरिक शोषण किया। सीआरपीएफ जवान ने उसकी अस्मत के साथ खिलवाड़ करने के बाद अब उसको घर से भगा दिया।
यह भी पढ़ें |
शादी का झांसा देकर जेएनयू की छात्रा से दुष्कर्म
पीड़ित छात्रा इससे पहले भी अपनी शिकायत लेकर मेडिकल थाना गई थी लेकिन थाना इंचार्ज ने उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद उसने एसएसपी मंजिल सैनी के ऑफिस में जाकर आज शिकायत दर्ज कराई है। पीडि़ता ने एसएसपी से इंसाफ की मांग की है।