यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताए बचाव के उपाय

देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के फैलने की खबरें मिल रही हैं। जिसको लेकर गुरुवार को यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने शास्त्री भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 5 March 2020, 5:13 PM IST
google-preferred

लखनऊः  यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर शास्त्री भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होनें कहा की कोरोना वायरस के मरीजों के लिए सभी जिला अस्पतालों में अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं। किसी को भी कोरोना वायरस को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का खौफ, दिल्ली सरकार ने बायोमेट्रिक हाजिरी पर लगायी रोक

इसके साथ ही एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की निगरानी की जा रही है। जहां कोरोना वायरस के लक्षण दिख रहें, उन्हें चिकित्सीय सुविधा के लिए अलग भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री का बयान के अनुसार प्रदेश भर में 820 बेड और 7 मेडिकल कालेजों में अलग से इलाज की व्यवस्था की गई है। यदि किसी में इसके लक्षण पाये जाते हैं तो उसे यहां भर्ती कराया जायेगा। 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में तीन और लोगों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक 175 लोगों में से 157 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं, 18 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए केजीएमसी और पुणे लैब भेजे गए हैं। वहीं मार्केट मे मास्क और दास्ताने की कमी पर कहा की सरकारी अस्पतालों में सारी व्यवस्था है।यदि किसी को जरूरत पड़ती है तो उसे ये उपलब्ध कराया जायेगा।

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh में होली के चलते सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के लिए मौजूद थें। उन्होनें कहा की बार-बार साबुन से हाथ धोएं, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, बगैर रूमाल के छींके-खासें नहीं। कोरोना वायरस व्यक्ति के नाक-मुंह और आंख के माध्यम से फैलता है। इसलिये खांसते समय रूमाल का जरूर प्रयोग करें। साथ ही दिन में कई बार साबुन से हाथ धोयें।

Published : 
  • 5 March 2020, 5:13 PM IST