यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

डीएन ब्यूरो

आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बीते साल 2019 में लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुलिस और प्रशासन के अफसरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



लखनऊः आज यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पिछले साल लोकसभा चुनाव सम्पन्न  कराने के लिए पुलिस और प्रशासन के अफसरों को सम्मानित किया है। 

यह भी पढ़ेंः यूपी एसटीएफ ने ईनामी अपराधी को धर दबोचा, दर्जन भर डकैती के मामलो में है वांछित

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तत्कालीन गृह सचिव अरविंद कुमार,एडीजी एल ओ रहे आनंद कुमार, आईजी एल ओ रहे प्रवीण कुमार और यूपी के वर्तमान डीजीपी ओपी सिंह सम्मानित किया। इस अवसर पर नये वोटरों को उनके वोटर कार्ड भी राज्यपाल ने सौंपे और सभी को वोट अवश्य करने की शपथ भी दिलाई है। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ विधानसभा पर पति-पत्नी ने किया आत्मदाह का प्रयास , लगाई न्याय की गुहार 

यह भी पढ़ें | संतकबीरनगर में एम्बुलेंस खड़े ट्रक से भिड़ी, 8 लोगों की मौत

इस दौरान मंच से बोलते हुए यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा की देश के प्रत्येक नागरिक को वोट जरूर डालना चाहिए। वोट करते समय जाति-मजहब और क्षेत्र का ख्याल न कर केवल उम्मीदवार की योग्यता को ध्यान मे रखना चाहिए। तभी लोकतंत्र मजबूत होगा और देश तरक्की करेगा।










संबंधित समाचार