यूपी सरकार अब ऑनलाइन बेचेगी खादी कपड़े, अमेजन इंडिया के साथ करार

उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड और अमेजन इंडिया के बीच आज एक समझौता हुआ, जिसके तहत खादी प्रेमी अब ऑनलाइन खादी कपड़े खरीद सकेंगे। यूपी सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने सरकार की इस योजना की घोषणा की..

Updated : 20 February 2018, 7:07 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में खादी के कपड़ों को बढ़ावा देने के मकसद से आज खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी और अमेजन इंडिया के निदेशक गोपाल पिल्लई के बीच खादी कपड़ों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के मकसद से एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया, जिसके बाद खादी प्रेमी अब अमेजन के माध्यम से सीधे यूपी सरकार के खादी के कपड़ों खरीद सकेंगे।

 

समझौते की जानकारी देते हुए यूपी के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि खादी कारीगरों की आय में इजाफा करने और खादी के कपड़ों को पसंद करने वाले लोगों तक कपड़े पहुंचाने के लिए इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। खादी वस्त्रों के कारीगरों को डिजिटल तकनीक तकनीकों का प्रशिक्षण देकर उन्हें अमेज़न इंडिया के जरिए अपने उत्पाद को लोगों के बीच में पहुंचाने की अपील की जाएगी। जिससे खादी के कपड़ों को देश और विदेश में बढ़ावा दिया जा सके। इसके अलावा खादी कारीगरों की आय में भी इजाफा किया जा सके।

Published : 
  • 20 February 2018, 7:07 PM IST

Related News

No related posts found.