UP: बचपन में उठा पिता का साया, मां ने की परवरिश...गाजीपुर के राजकुमार पाल का भारतीय हाॅकी ओलंपिक टीम में सिलेक्शन

डीएन ब्यूरो

गाजीपुर जनपद जो वीर सपूतों की धरती के नाम से जानी जाती है वही अब यह धरती ओलंपिक खिलाड़ी की धरती के नाम से भी जानी जाएगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजकुमार पाल का भारतीय हाॅकी ओलंपिक टीम में सिलेक्शन
राजकुमार पाल का भारतीय हाॅकी ओलंपिक टीम में सिलेक्शन


गाजीपुर: करमपुर गांव के रहने वाले राजकुमार पाल का चयन इंडियन हॉकी टीम के लिए हुआ है। यह टीम 2024 के ओलिंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। 16 सदस्यों की भारतीय टीम में राजकुमार पाल का चयन जिले के लिए गौरव का विषय है। राजकुमार पाल ने अपने करियर की शुरुआत करमपुर गांव स्थित मेघबरन स्टेडियम से शुरू की थी।

मेघबरन स्टेडियम के वर्तमान में प्रबंधक अनिकेत सिंह से एनबीटी ऑनलाइन ने संपर्क किया। एनबीटी ऑनलाइन में राजकुमार पाल के पारिवारिक पृष्ठभूमि और खेलों के प्रति उनके रुझान को जानने की कोशिश की। अनिकेत ने बताया कि राजकुमार पाल वर्तमान में बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैंप अटेंड कर रहे हैं। जुलाई महीने में होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम में वह भी खेलने जाएंगे। पिछले 4 सालों से वह नेशनल टीम के हिस्सा है, उनकी लगातार बेहतर परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें पेरिस ओलिंपिक की हॉकी टीम में शामिल किया गया है।

कोच के साथ राजकुमार पाल और ललित उपाध्याय

बेल्जियम के खिलाफ खेला था मैच

अनिकेत ने बताया कि राजकुमार ने 2020 में टीम इंडिया की ओर से हॉकी में बेल्जियम के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। राजकुमार बेहद सामान्य परिवार से आते हैं। अनिकेत ने बताया कि उनके परिवार में व्यावसायिक स्तर पर कुछ ट्रक चलवाए जाते थे। राजकुमार के पिता उनके परिवार की ओर से संचालित ट्रैकों को चलाते (ड्राइवर) थे। 2011 में राजकुमार के पिता की सड़क हादसे में निधन हो गया। राजकुमार के दो बड़े भाई भी करमपुर स्थित मेघबरन स्टेडियम में स्टेडियम में हॉकी की प्रैक्टिस करते थे। बड़े भाइयों को खेलते देख राजकुमार का भी खेलों के प्रति आकर्षित पैदा हुआ। उन्होंने भी हॉकी खेलने का निर्णय लिया। वर्तमान में स्पोर्ट्स कोटे से राजकुमार के एक भाई रेलवे में और दूसरे भाई सेना में हैं।

कई देशों में होने हैं मैच

अनिकेत ने बताया कि वर्तमान में राजकुमार बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैंप अटेंड कर रहे हैं। रोजाना सुबह और शाम मिलकर 4 घंटे खेल के प्रैक्टिस होती है। दिन में अन्य गतिविधियां होती हैं, जिसमें जिम में एक्सरसाइज करना भी शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि 8 जुलाई को राजकुमार स्विट्जरलैंड जाएंगे। वहां कुछ ट्रेनिंग कैंप अटेंड करेंगे, उसके बाद उन्हें हॉलैंड जाना है। जहां दो प्रैक्टिस मैच खेलेंगे। इसके बाद टीम पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए रवाना होगी।

राजकुमार पाल

गोल्ड मेडल की चाहत

अनिकेत ने बताया कि उनकी जब राजकुमार से बात हुई तो वह ओलिंपिक मैच को लेकर खासे उत्साहित थे। राजकुमार को पूरी उम्मीद है कि वह भारत के लिए मेडल जीतकर ओलंपिक खेलों से लाने में कामयाब होंगे। राजकुमार ने खेल निदेशक उत्तर प्रदेश आरपी सिंह के साथ ही रजनीश कुमार को अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए मददगार बताया। राजकुमार के गांव के लोगों को भी यह उम्मीद है कि उनके गांव से निकला राजकुमार खेलों की दुनिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ओलिंपिक खेलों में हॉकी के लिए गोल्ड मेडल लाने में कामयाब रहेगा










संबंधित समाचार