UP Election 2022: विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद जीते प्रत्याशियों के विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके तहत चुनाव रिजल्ट आने के बाद प्रयाशियों के विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2022, 12:52 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों का सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ये इंतजार अब सब कुछ घटों का रह गया है, क्योंकि 10 मार्च यानी कल चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। वहीं इस इंतजार के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके तहत मतगणना के बाद रिजल्ट आने पर प्रत्याशियों को विजय जुलूस निकालने से सख्त मना कर दिया गया है। विजय जुलूस न निकालने जाने को लेकर पुलिस को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस को ये भी निर्देश दिया गया है कि कहीं भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी दिखे तो उसे करने वालों के साथ पूरी सख्ती से निपटा जाए।

एक तरफ जहां चुनाव के नतीजों के सामने आने से पहले विपक्ष EVM की सुरक्षा-व्यवस्था में लापरवाही को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस और प्रशासन शांति के साथ मतगणना पूरी कराने की तैयारियों में लगे हुए है। मतगणना को लेकर प्रशासन सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां कर रही हैं। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का कड़ी निगरानी और पहरा रहेगा।

 यूपी में काउंटिंग 10 मार्च की सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर यूपी के सभी जिलों में मतगणा के दौरान सरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए है। सारी व्यवस्था DGP मुख्यालय की निगरानी रहेगी। वहीं ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 मार्च को होने वाले मतगणना को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में 200 से ज्यादा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियां तैनात रहेगी।