UP Election: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिया शीतला माता का आशीर्वाद, सिराथू से थोड़ी देर में भरेंगे नामांकन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी के सिराथू से इस बार चुनावी मैदान में उतारा हैं। केशव प्रसाद मौर्य आज यहां से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

मंझनपुर रोड सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य
मंझनपुर रोड सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कौशाम्बी के सिराथू से पार्टी प्रत्याशी बनाया है। केशव प्रसाद मौर्य यूपी चुनाव के लिये पार्टी के स्टार प्रचारक भी है। केशव प्रसाद मौर्य आज गुरूवार को सिराथू से यूपी विधानसभा चुनाव के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

कौशांबी में सिराथू से नामांकन दाखिल करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने आज सुबह सबसे पहले कड़ा धाम के शीतला माता मंदिर में शीश नवाजा और माता का आशीर्वाद लिया। केशव मौर्य अपना नामांकन शुभ मुहर्त में दोपहर 12:30 बजे करेंगे। उन्होंने सुबह सबसे पहले पैतृक निवास में मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद अपनी माता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके साथ नेताओं, समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ दिखी।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मंझनपुर रोड सिराथू में विधायक शीतला प्रसाद पटेल के नेतृत्व में नगर वासियों ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। मैं नगर वासियों के इस प्रेम एवं स्नेह के लिए हृदय गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। 

बता दें कि कौशांबी जिले में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा। भाजपा के केशव प्रसाद मौर्य के नामांकन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रभारी केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे।










संबंधित समाचार