यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की बजट की सराहना, पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जताया आभार

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आज पेश हुये बजट की सराहना की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 23 July 2024, 3:22 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आज पेश हुए बजट की सराहना करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स में छूट देकर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा भारत सरकार ने देने का काम किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह आधुनिक भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। 2047 में विकसित भारत संकल्प का सपना जो देशवासियों ने मोदी जी के मार्गदर्शन में देखा है उसको पूरा करने वाला बजट है। 

उन्होंने कहा कि एक तरफ छात्रों की चिंता की गई है तो वहीं किसानों को भी मजबूती देने का काम किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में मध्यम स्तरीय लोगों को ऊपर उठने के प्रावधान भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स में छूट देकर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा भारत सरकार ने देने का काम किया है। उन्होंने बजट का स्वागत करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी।

Published : 
  • 23 July 2024, 3:22 PM IST

Related News

No related posts found.