UP Crime: सावन भर पूजा-अर्चना के बाद भी नहीं मिली दुल्हन, मंदिर से चुराया शिवलिंग ,गिरफ्तार

कौशांबी जिले के महेवा घाट क्षेत्र में अपनी शादी की मन्नत पूरी नहीं होने से नाराज एक युवक मंदिर से शिवलिंग को ही उठा ले गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शिवलिंग को मंदिर में दोबारा स्थापित करवा दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 September 2023, 5:01 PM IST
google-preferred

कौशांबी: कौशांबी जिले के महेवा घाट क्षेत्र में अपनी शादी की मन्नत पूरी नहीं होने से नाराज एक युवक मंदिर से शिवलिंग को ही उठा ले गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शिवलिंग को मंदिर में दोबारा स्थापित करवा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार ने बुधवार को बताया कि महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावा गांव के निवासी छोटू (27) को एक स्थानीय मंदिर से शिवलिंग चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उससे शिवलिंग बरामद कर उसे दोबारा मंदिर में स्थापित करवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि गत एक सितंबर को कुछ लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो वहां शिवलिंग नहीं था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर गत तीन सितंबर को छोटू को पकड़ा था। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर शिवलिंग बरामद कर लिया गया।

कुमार के मुताबिक, छोटू अपने किसी रिश्तेदार की बेटी से शादी करना चाहता था लेकिन उसके परिवार के लोग राजी नहीं हो रहे थे। इस पर छोटू ने श्रावण मास में भगवान शिव के मंदिर में पूजा—अर्चना करते हुए मन्नत मानी थी कि उसकी मनचाही शादी हो जाए। ग्रामीणों का कहना है कि छोटू रोजाना सुबह—शाम पूरे विधि विधान के साथ मंदिर में शिवलिंग की पूजा करता था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में छोटू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।

Published : 
  • 6 September 2023, 5:01 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement