

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य को हटा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास वैद्य को हटा दिया है। विकास वैद्य को लापरवाही के आरोप में हटाया गया है। उन पर हाथरस में एक दिन पहले सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत को लेकर लापरवाही का आरोप है।
विकास वैद्य को हाथरस के पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर मिर्जापुर भेजा गया है। विकास वैद्य को 39वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पद पर तैनाती दी गई है। बताया जाता है कि सड़क हादसे में लापरवाही को लेकर उनका ट्रांसफर किया गया।
विकास वैद्य की जगह देवेश कुमार पाण्डेय को हाथरस का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
शासन की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने तबादले का आदेश जारी कर दिया है।
No related posts found.