Unlock in UP: रक्षाबंधन से यूपी पूरी तरह अनलॉक, रविवार का लॉकडाउन भी खत्म, जानिये सीएम योगी के ये निर्देश

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 की बैठक में आज महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए रक्षाबंधन से यूपी को पूरी तरह अनलॉक किये जाने की घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

टीम-9 के साथ बैठक में सीएम योगी ने लिया अनलॉक का फैसला
टीम-9 के साथ बैठक में सीएम योगी ने लिया अनलॉक का फैसला


लखनऊ: लगातार कम हो रहे कोविड-19 के मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया। टीम-9 के साथ बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक बंदी को खत्म करने का निर्देश जारी कर दिया गया। सीएम योगी के नए आदेश के मुताबिक इस रक्षाबंधन यानि रविवार से यूपी को पूरी तरह अनलॉक कर दिया गया है।

यूपी सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में हर रविवार को लगने वाला लॉकडाउन अब खत्म हो गया है। इससे पहले प्रदेश में शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू था। सीएम योगी के नेतृत्व में कोविड की समीक्षा के गठित टीम-9 लगातार राज्य में कोरोना संक्रमण की समीक्षा करती रही है। शुक्रवार को हुई बैठक में यूपी को पूरी तरह अनलॉक करने का निर्णय लिया गया।

इससे पहले गत 11 अगस्त को ही प्रदेश में शनिवार का कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया था। कोरोना स्थिति कंट्रोल में आने के बाद सरकार द्वारा मॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति मिली। वहीं बाजार भी खोल दिए गए थे। इसके साथ ही स्कूलों को खोलने का फैसला भी सरकार द्वारा पहले ही लिया जा चुका है। प्राइमरी स्कूल भी जल्द खुलने वाले हैं। 










संबंधित समाचार