योगी सरकार की अनूठी पहल, कन्या भ्रूण हत्या रोकने लिए खुलेंगे अलग थाने

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या रोकने लिए योगी सरकार एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री ने इसके लिये अलग थाना खोलने को मंजूरी दे दी है। यह थाना थाना एसटीएफ की तर्ज पर काम करेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या रोकने लिए योगी सरकार एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। इसके के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक अलग थाना खोलने की मंजूरी दे दी है। यह थाना थाना एसटीएफ की तर्ज पर काम करेगा और राज्य का महिला कल्याण विभाग इसकी मॉनटरिंग करेगा। 

पहला थाना लखनऊ में

योगी ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में थाना बनाने के प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट में पेश करने का निर्देश दिया हैं। लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के तहत पहला थाना लखनऊ में खुलेगा। 
अगर कहीं पर भी कन्या  भ्रूण हत्या शिकायता का मामला सामने आया तो सख़्त कारवाई भी की जाएगी। इस सभी की जिम्मेदारी सरकार ने महिला कल्याण विभाग पर सौंपी है। इन थानों में थानाध्यक्ष से लेकर इंस्पेक्टर और कांस्टेबल सभी तैनात रहेंगे। इसमें महिला कांस्टेबल को ज्यादा तरजीह दी जाएगी। 

लिंगानुपात में सुधार की संभावना

महिला कल्याण विभाग के इस प्रस्ताव को गृह, न्याय व स्वास्थ्य सहित सभी विभागों ने सहमति दे दी है। सरकार के मुतबिक थाने के बनने से तेजी से गिर रहें लिंगानुपात में भी सुधार आने का संभावना हैं।
 










संबंधित समाचार