आधा दर्जन मंत्रियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में, पीयूष गोयल से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के आधा दर्जन मंत्रियों के साथ दिल्ली के दो दिन के दौरे पर हैं। रविवार को उनकी मुलाकात ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से हुई।

Updated : 11 June 2017, 11:19 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर दिल्ली पहुंचे। उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह, उपेन्द्र तिवारी, अनुपमा जायसवाल और जयप्रताप सिंह भी दिल्ली की यात्रा पर हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को सीएम का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम है। इसके अलावा वे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मिलेंगे। खबरों के मुताबिक इस मुलाकात में वे अपनी विधानसभा की सीट के बारे में चर्चा करेंगे, जिस पर से वे चुनाव लड़ना चाहते हैं। योगी को 19 सितंबर से पहले विधान सभा या विधान परिषद का सदस्य बनना होगा।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से ही चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ!

योगी रविवार की शाम को काफी देर तक ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के साथ मीटिंग करते रहे। इसका मुख्य एजेंडा था यूपी को 24 घंटे बिजली मुहैया कराना।

 

इसके अलावा योगी परिवहन मंत्रालय से जुड़ी एक मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे।  

सीएम सोमवार दोपहर 3 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।

 

Published : 
  • 11 June 2017, 11:19 AM IST

Related News

No related posts found.