उप्र: खाटू श्याम संकीर्तन में करंट लगने से किशोर की मृत्यु के मामले में पांच आयोजकों के विरुद्ध मामला दर्ज

मथुरा जिले के कोसीकलां कस्बे में संकीर्तन कार्यक्रम में करंट लगने से 15 वर्षीय किशोर की मृत्यु के बाद उसके पिता ने आयोजन मंडली के पांच प्रमुख लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 September 2023, 5:06 PM IST
google-preferred

मथुरा (उप्र): मथुरा जिले के कोसीकलां कस्बे में संकीर्तन कार्यक्रम में करंट लगने से 15 वर्षीय किशोर की मृत्यु के बाद उसके पिता ने आयोजन मंडली के पांच प्रमुख लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने बताया कि मंगलवार की रात कोसीकलां के श्री खाटू श्याम संकीर्तन मंडल ने अनाज मंडी परिसर में ‘रात्रि जागरण’ का आयोजन किया था। कीर्तन के दौरान सुरक्षा एवं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई लोहे की रेलिंग में बिजली का तार छू जाने की वजह से करंट आ गया।

उन्होंने बताया कि घटना में करीब एक दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आ गए। वे सभी झटका खाने के बाद दूर जा गिरे। उन्हीं में से एक कस्बा निवासी लक्ष्मी नारायण के पुत्र भोला सैनी की करंट लगने से मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम बंद करा दिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

किशोर के पिता के अनुसार भोला कक्षा सात का छात्र था तथा तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता टायर पंचर की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशोर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है तथा उसके पिता की शिकायत पर आयोजन मंडली के पांच लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

 

Published : 
  • 14 September 2023, 5:06 PM IST

Related News

No related posts found.