

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना शनिवार को दिल्ली में थे। इस दौरान डाइनामाइट न्यूज़ ने महाना से एक्सक्लूसिव विशेष बातचीत की।
नई दिल्ली: यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत के दौरान राज्यसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि जीत का यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा। महाना ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी को समर्थन देकर विकास को चुना है। सरकार सबका साथ-सबके विकास के मार्ग पर आगे बढ रही है।
महाना ने कहा कि बसपा द्वारा चुनाव मे लगाए धांधली के आरोप निराघार हैं। वह बोले आरोप लगाना विपक्ष का काम है।
सतीश महाना ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को ध्यान मे रखकर आगे बढ़ रही है और बीजेपी की जीत का रथ निरंतर चलता रहेगा।
No related posts found.