UP Byelection: यूपी उपचुनाव के लिये कांग्रेस की खास तैयारियां, जानिये डाइनामाइट न्यूज़ से क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। इस उपचुनाव को लेकर कांग्रेस खास तैयारियों में जुटी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2024, 5:17 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटें खाली हो गई है। चुनाव में जीत के बाद ये सभी सदस्य संसद पहुंच गये हैं। आम चुनाव में सपा और काग्रेस गठबंधन को यूपी में शानदार जीत मिली जबकि भाजपा का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है।

यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारीयों को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राय से खास बातचीत की।

डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में अजय कुमार राय ने दावा किया कि विधानसभा के उप-चुनाव में वे सभी दस सीटें जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल के 13 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को 10 सीटें मिली। भाजपा को बद्रीनाथ सीट पर भी हार का सामना करना पड़ा।

अजय राय ने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार बुलडोजर की कार्यवाही कर रही है, वह लोगों को परेशान करने वाली है। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पंतनगर और ऐसे ही अलग-अलग क्षेत्र में जाकर लोगों से मुलाकात करेगा। 

वही कार्य समिति की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है, जिसने असली शिवसेना को नकली शिवसेना बना दिया। यह चरित्र कांग्रेस नहीं अपनाती।

Published :