UP By Election: यूपी उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन पार्टी और प्रत्याशियों ने झौंकी पूरी ताकत, BJP-SP में सीधी टक्कर, जानिये ये अपडेट

DN Bureau

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट समेत रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये आज प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों और प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झौंकी। सभी सीटों पर सपा-भाजपा में टक्‍कर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रामपुर में जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी
रामपुर में जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव होने है, जिसके लिये शनिवार को प्रचार का अंतिम दिन है। शनिवार को चुनाव प्रचार खत्म होने तक सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुटीं रहीं। मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये अंतिम दिन सभी पार्टियों और प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झौंक डाली। अंतिम पलों तक भी पार्टी और प्रत्याशी मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने की जुगत करते दिखे। 

भोगांव विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव

यूपी की इन सभी सीटों पर विपक्षी समाजवादी पार्टी और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। दोनों पार्टियों की तरफ से अंतिम दिन कई नेता प्रचार के लिये मैदान में उतरे। कई जगहों पर जनसभाएं की गई। व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी पार्टी और नेता वोटरों को अपने-अपने पाले में करने के लिये विपक्षी दल पर हमला बोलते देखे गये।  

यह भी पढ़ें | Anujesh Yadav: जानिये कौन हैं अनुजेश यादव, जिनको यूपी उपचुनाव में BJP ने करहल के मैदान से उतारा

जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी

शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार की कमान संभाली। सीएम योगी ने मैनपुरी और रामपुर में जनसभा कर पूरी ताकत झौंक दी। इस मौके पर सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और मतदाताओं से किसी अन्य पार्टी के बहकावे में न आने की अपील की।

डिंपल यादव ने किया विशाल रोड शौ

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये प्रचार के अंतिम दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भोगांव विधानसभा के अलीपुर खेड़ा समेत कई स्थानों पर जनसभा की जनता को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें | UP By Election: करहल से कुछ देर में नामांकन करेंगे सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव, देखें खास रिपोर्ट

डिंपल यादव ने भी मैनपुरी में ऐतिहासिक रोड शो किया और मतदातों से उन्हें ऐतिहासिक मतों के साथ विजयी बनाने की अपील की।










संबंधित समाचार