UP Budget Session: यूपी विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का संबोधन, CM योगी भी देंगे जवाब, जानिये ये अपडेट

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। यूपी विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का संबोधन होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 May 2022, 11:07 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र कल (सोमवार) से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हो गया। बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। यूपी विधानसभा में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का संबोधन होगा। इसके अलावा सदन में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी।  

अखिलेश यादव आज दोपहर 2 बजे के आसपास सदन को संबोधित करेंगे।

बता दें कि कल विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायकों ने महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार का घेराव किया। माना जा रहा है बतौर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश याजव आज महंगाई, बेरोजगार जैसे तमाम मुद्दों को लेकर अपने संबोधन में सरकार पर निशान साध सकते हैं।

बता दें कि कल विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायकों ने महंगाई समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार का घेराव किया। माना जा रहा है बतौर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश याजव आज महंगाई, बेरोजगार जैसे तमाम मुद्दों को लेकर अपने संबोधन में सरकार पर निशान साध सकते हैं।

आज नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ भी सदन को संबोधित करेंगे और वे अखिलेश यादव के सवालों का जबाव भी देंगे।

आज भी सदन में हंगामा होने के आसार है। अखिलेश यादव योगी सरकार की योजनाओं को पार्टी और अपने विचार से सदन को अवगत कराएंगे।

उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण से पूर्व कहा कि सरकार प्रदेश के विकास, गरीबों, किसानों, नौजवानों और आधी आबादी के हितों के लिए किसी भी प्रकार की चर्चा और परिचर्चा के लिए सदैव तैयार है। 

Published : 
  • 24 May 2022, 11:07 AM IST

Related News

No related posts found.