Airport in Ayodhya: यूपी के अयोध्या में मंदिर के साथ बनेगा मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम एयरपोर्ट, 101 करोड़ का बजट

डीएन संवाददाता

राम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के साथ ही मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम एयरपोर्टभी बनने जा रहा है। इसके लिये सरकार ने 101 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

अयोध्या में एयरपोर्ट बनने पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी सुविधा (फाइल फोटो)
अयोध्या में एयरपोर्ट बनने पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी सुविधा (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्थित श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। अब अयोध्या में मंदिर के साथ ही अत्याधुनिक एयरपोर्ट भी बनाये जाने की घोषणा की गई है। इस एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम एयरपोर्टभी होगा। इसके लिये योगी सरकार ने मौजूदा बजट 2021 में 101 करोड़ का प्रावधान किया है। इसके साथ ही अयोध्या के पूर्ण विकास के लिए 140 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में राम मंदिर तक रास्ते के लिए भी 300 करोड़ से अधिक का ऐलान किया है। 

यूपी बजट-21 में श्रीराम एयरपोर्ट के लिये बड़े प्रावधान की घोषणा 

सोमवार को यूपी का बजट पेश करते हुए राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम एयरपोर्ट निर्माणाधीन है। इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिये वित्त मंत्री ने 101 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है।

मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण होने से अयोध्या में धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पर्यटन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं आवागमन की बड़ी सुविधा मिल सकेगी। सांस्कृतिक और धार्मिक नगरी अयोध्या में हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना योगी सरकार के एजेंडे में पहले से ही प्राथमिकताओं में रहा है। ऐसे में इस एयरपोर्ट का निर्माण इस दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।  










संबंधित समाचार