UP Board Exams 2024: यूपी बोर्ड के लिये परीक्षा केंद्रों की सूची जारी, 8264 सेंटर्स पर एग्जाम देंगे 55 लाख से अधिक छात्र

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर्स की सूची जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2024, 3:01 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य में 22 फरवरी से शुरू होने जा रही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इस बार यूपी में 8264 केंद्र बनाये गये है। प्रयागराज जोन में सबसे ज्यादा 2408 केंद्र हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक राज्य में मेरठ, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालयों के तहत कुल 8264 केंद्र बनाये गये हैं। गोरखुपर जोन में 1352 केंद्र बनाये गये है। 

इस बार यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख 47 हजार 324 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 14 लाख 28 हजार 731 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक दो पालियों में आयोजित की जाएंगी।

No related posts found.