UP Board: यूपी बोर्ड 2021 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, जानें यहां

डीएन ब्यूरो

यूपी बोर्ड 2021 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊः यूपी बोर्ड 2021 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब 21 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। विलंब शुल्क के साथ 24 सितंबर तक भी आवेदन का मौका मिलेगा। कक्षा 10 और 12 में प्रवेश व परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त होगी।

यह भी पढ़ें: सरयू में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने की 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा

सूचना

कोषागार में जमा किए गए शुल्क की सूचना और विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों के साथ यूपी बोर्ड को देनी होगी। परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर होगी। पहले यह तिथि 16 अगस्त थी जिसे कोरोना वायरस के कारण बढ़ाकर 21 सितंबर किया गया। 7 सितंबर के बाद 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में 14 सितंबर तक जमा करना होगा।

यह भी पढ़ें: आईपीएस अधिकारी का तबादला, कानपुर साउथ में नए एसपी की नियुक्ति

विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर 24 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। 25 सितंबर से 4 अक्टूबर 2020 के बीच वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए विद्यार्थियों के विवरणों की जांच की जाएगी। विद्यार्थियों के विवरणों में किसी प्रकार का संशोधन 5 से 14 अक्टूबर के बीच किया जा सकेगा।










संबंधित समाचार