UP Board 10th Exam Result Declared: यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरा रिजल्ट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य की 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 88.18 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी
10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में 91.69 लड़कियां पास हुई जबकि 85.25 फीसदी लड़के पास हुए। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 88.18 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

कानपुर के प्रिंस पटेल यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा के टॉपर बने। प्रिंस ने 97.67 प्रतिशत अंक पाये।

दूसरे नंबर पर दो छात्राएं संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाह रहीं। तीसरे नंबर पर कन्नौज के अनिकेत शर्मा रहे।

इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 25,25,007 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।

यहां चेक करें परीक्षा परिणाम

10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब शाम 4 बजे यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी किये जाएंगे। यूपी बोर्ड के परीक्षा के परिणाम जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में दी जा रही माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस आधिकारिक वेबसाइट: upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर पूरे परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं।

SMM से इस तरह पाएं बोर्ड परीक्षा के नतीजे

छात्र-छात्राओं को एसएमएस द्वारा परीक्षा परिणाम देखने की सुविधा बोर्ड ने दी है। इसके लिए छात्रों को पहले अपना रोल नंबर टाइप करना होगा। 10वीं परीक्षा के परिणाम जानने के लिये UP10 और 12वीं परीक्षा के नतीजे जानने के लिए UP12 टाइप करके 56263 पर मैसेज भेजना होगा। 

इस वर्ष यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन परीक्षा में इनमें से 47,75,749 छात्र-छात्राएं ही शामिल हुए थे। 

यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 25,25,007 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जबकि 12वीं की परीक्षा के लिए 22,50,742 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे।










संबंधित समाचार