पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने की कई घंटों की पूछताछ, जानिये अब तक क्या आया सामने

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस के आंतकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बारे में खुफिया एजेंसियों से प्राप्त ‘विशेष’ जानकारी के आधार पर सोमवार को उससे घंटों पूछताछ की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीमा हैदर से की गई घंटों पूछताछ
सीमा हैदर से की गई घंटों पूछताछ


नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस के आंतकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बारे में खुफिया एजेंसियों से प्राप्त ‘विशेष’ जानकारी के आधार पर  उससे घंटों पूछताछ की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि आंतकवाद-निरोधक दस्ता सीमा के अलावा उसके पति सचिन और ससुर नेत्रपाल को भी अपने कार्यालय ले गई और कई घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, सीमा हैदर देर शाम को एटीएस कार्यालय से बाहर निकली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद एटीएस की टीम सीमा को लेने रबूपुरा स्थित उसके घर पहुंची। उन्होंने बताया कि घर के सामने मीडिया का हुजूम होने की वजह से पीछे पड़ोसी के एक मकान की छत पर सीढ़ी लगाकर उनलोगों को निकाला गया और कोतवाली ले जाया गया। उन्होंने बताया कि एटीएस के नोएडा कार्यालय में तीनों से घंटों पूछताछ की गई।

पुलिस सूत्रों का दावा है कि खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है कि सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत है और उसका भाई भी पाकिस्तान की सेना में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि इस वजह से सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक बढ़ता जा रहा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर कड़ी नजर रख रही है।

भारत में अवैध रूप से रहने और उसे शरण देने के आरोप में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सीमा, सचिन और नेत्रपाल को तीन जुलाई को गिरफ्तार किया था। अदालत ने उन्हें सात जुलाई को जमानत दे दी।

पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पबजी खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में कथित प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई और 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी।










संबंधित समाचार