UP Assembly Session: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 19 सितंबर से होगा शुरू, जानिये ये अपडेट

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 19 सितंबर यानी सोमवार से शुरू होने वाला है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये सत्र से जुड़े खास अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 September 2022, 5:50 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार, 19 सितंबर से शुरू होने वाला है। सरकार मानसून सत्र और इसमें पेश किये जाने वाले प्रस्तावों की तैयारी में जुट गई है। सरकार इस दौरान अनुपूरक बजट ला सकती है। मानसून सत्र से पहले योगी सरकार द्वारा रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें विपक्ष को साधने की कोशिश की जायेगी।

जानकारी के मुताबिक सर्वदलीय बैठक रविवार को साढ़े 12 बजे शुरू होगी, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे।
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र इस बार पांच दिनों का होगाष मानसून सत्र 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा।

यूपी सरकार विभिन्न विधेयकों को भी सदन के पटल पर रखेगी। अगले तीन दिनों विधाई कार्यों और अन्य मुद्दों पर बात की जाएगी। साथ ही सत्र के दौरान तीन अध्यादेश को सदन में पेश किया जाएगा।