

उत्तर कोरिया की तरफ से किये गये छठे हाइड्रोजन टेस्ट के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध लगा दिया है।
न्यूयार्क: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने उत्तर कोरिया के खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने पर सबकी सहमति से मंजूरी दे दी है। ये प्रतिबंध छठें और सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन टेस्ट के बाद लगाए गए हैं। बता दें कि हाल ही में उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण से कई देश दहल गये थे। इसके बाद (यूएनएससी) ने प्रतिबंध की मंजूरी सर्वसम्मति से पास कर दी।
नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंध लगाने को लेकर वोटिंग की गई। वोटिंग में पांच स्थायी सदस्यों समेत 15 देशों ने हिस्सा लिया था। इसमें सभी देशों की सर्वसम्मति से इस देश पर आर्थिक, व्यापारिक और विदेशी निवेश को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सभी सदस्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में 15-0 से वोट देकर इस पर सहमति जताई। वहीं चीन ने भी इसका समर्थन किया है।
No related posts found.