उन्नाव गैंगरेप: जांच के लिये माखी पुलिस स्टेशन पहुंची CBI की 7 सदस्यीय टीम
उन्नाव गैंगरेप मामले को सुलझाने में जुटी सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम आज जांच के लिये उन्नाव के माखी पुलिस स्टेशन पहुंच गयी है। गैंगरेप पीड़िता की पिता का मौत का मामला इसी पुलिस स्टेशन से जुड़ा हुआ है। पूरी खबर..
लखनऊ: उन्नाव गैंगरेप मामले को सुलझाने में जुटी सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम आज जांच के लिये उन्नाव के माखी पुलिस स्टेशन पहुंची। गैंगरेप मामले में पीड़ित लड़की और उसका परिवार माखी स्थित गांव का ही रहने वाला है। इस मामले में सीबीआई टीम माखी थाने की पुलिस से पहले भी पूछताछ कर चुकी है। माना जा रहा है कि सीबीआई टीम माखी पुलिस समेत संबंधित ग्रामीणों से इस मामले में आज फिर पूछताछ कर सकती है और जरूरी दस्तावेज खंगाल सकती है।
यह भी पढ़ें |
Hathras Gang rape: हाथरस कांड की जांच में बड़ा मोड़, योगी सरकार के पत्र के बाद केस में CBI की एंट्री
सीबीआई टीम गैंगरेप और मामले में पीड़िता के पिता की हत्या के मामले की भी जांच कर रही है। पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में माखी पुलिस स्टेशन में ही दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इस मामले में भाजपा विधायक और उनके भाई आरोपी है। माखी थाने के पूर्व एसओ पर पीड़िता के पिता को फर्जी मामले में जेल भेजने का आरोप है, सीबीआई टीम इस बात के मद्देनजर भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Swati Maliwal: सीएम केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में जानये ये अपडेट
माखी थाने के थानेदार राजेश सिंह और सफीपुर के प्रभारी सीओ अमरीश भदौरिया से पहले भी पूछताछ हो चुकी है।