

झारखंड में रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर घायल कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रांची: झारखंड में रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के समीप अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर घायल कर दिया।घायल सुषमा बड़ाईक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है। अपराधियों ने सुषमा पर तीन गोलियां चलाई हैं। बताया जा रहा है कि सुषमा बड़ाइक बाइक से अपने बॉडीगार्ड के साथ जा रही थी।
इसी दौरान गोली चलाई गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। (वार्ता)
No related posts found.