बस्ती में कुआनो नदी में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, नहीं हो सकी शव की शिनाख्त

यूपी के बस्ती में कुआनो नदी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2024, 5:03 PM IST
google-preferred

बस्ती: जिले में अमहट पुल के नीचे कुआनो नदी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की मिली सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची औऱ जांच में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटना नगर थाना क्षेत्र के अमहट पुल के पास की है। यहां अमहट पुल के नीचे कुआनो नदी में अज्ञात शव मिला है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले की सूचना जब राहगीरों ने पुलिस को दी तो आनन-फानन में फुटहिया चौकी इंचार्ज व दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। 

बता दें कि यह इलाका नगर व कोतवाली थाना क्षेत्र का है इसलिए दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल कोतवाली व नगर पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवा दिया है। वहीं पुलिस व राहगीरों द्वारा अभी तक शव की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है।

Published :