संयुक्त सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया पर और कड़े प्रतिबंधों को लेकर मतदान, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस वर्ष प्योंगयांग के कई मिसाइल प्रक्षेपणों के मद्देनजर उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने के लिए गुरुवार को मतदान होगा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध का मामला उठा (फाइल फोटो)
सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध का मामला उठा (फाइल फोटो)


संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस वर्ष प्योंगयांग के कई मिसाइल प्रक्षेपणों के मद्देनजर उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने के लिए गुरुवार को मतदान होगा।

इस प्रस्ताव का मसौदा अमेरिका ने तैयार किया है।  बुधवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि मतदान कल होने की उम्मीद है।उत्तर कोरिया ने कल प्योंगयांग के सुनन क्षेत्र से जापान सागर की ओर तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया।एजेन्सी द्वारा हासिल की गयी मसौदे की प्रति के अनुसार इस प्रस्ताव में उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार या बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में भूमिका निभाने वाले जहाजों पर प्रतिबंधों को और कड़ा किया जायेगा।

इस तरह के उपायों से उत्तर कोरिया पर खनिज ईंधन, खनिज तेल और उनके आसवन के अन्य उत्पादों के साथ-साथ बिटुमिनस पदार्थों, खनिज मोम और घड़ियों के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।

इसी तरह यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों को भी इन उत्पादों के आयात करने से प्रतिबंधित करेगा।इस प्रस्ताव के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों पर भी उत्तर कोरिया को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से तंबाकू या तंबाकू निर्मित अन्य सामानों को भेजने से प्रतिबंध लगा दिया जायेगा।

इसी तरह इस प्रस्ताव के अनुसार सुरक्षा परिषद के सदस्य देश उत्तर कोरिया से प्रौद्योगिकी से संबंधित सेवाएं प्राप्त नहीं करेंगे। इसके अतिरिक्त सदस्य देश सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुसार निषिद्ध वस्तुओं को जब्त करने और उन्हें निबटाने के लिए अधिकृत होंगे। (वार्ता)










संबंधित समाचार